Home
ENTRANCE-EXAM PORTAL SESSION 2025-26 / प्रवेश-परीक्षा पोर्टल सत्र 2025-26
प्रवेश-परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अभ्यर्थियों के अनुरोध पर 25/06/2025 तक बढ़ा दी गयी है।
Last date to fill entrance form is extended till 25/06/2025 on the request of applicants
  • Important Instructions / आवश्यक निर्देश
  • वर्तमान सत्र 2025-26 से यदि अर्हकारी परीक्षा के बाद प्रवेश लेने में अन्तराल हो तो अन्तराल के कारण का (10 रु. का स्टाम्प पेपर पर नोटरी किया गया) शपथ-पत्र प्रवेश के समय जमा करें। शपथ पत्र का प्रारूप वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। (NEP 2020 के दृष्टिगत)।
  • NEP-2020 के दृष्टिगत बी.बी.ए. एवं बी.सी.ए. में प्रवेश हेतु अर्हकारी योग्यता इंटरमीडिएट (10 + 2) अथवा समकक्ष रखा जाय।
  • सभी प्रवेशार्थी आवेदन करने के पूर्व महाविद्यालय की विवरणिका डाउनलोड करके अवश्य पढ़ लें। एक बार आवेदन करने के बाद किसी भी दशा में आवेदन राशि वापस नहीं की जाएगी।
  • विधि कक्षा (LL.B.) में आवेदन हेतु समय अंतराल की बाध्यता नहीं है।
  • स्नातक, स्नातकोत्तर एवं विधि प्रथम वर्ष की कक्षाओं में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन सही-सही पूर्ण रुप से भरेंगे, अपूर्ण आवेदन भरने की दशा में संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी कि स्वयं की होगी।
  • सभी आवेदनकर्ता आवेदन करने के बाद अनिवार्य रुप से आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकलकर उसका पुनः परीक्षण कर लें। यदि आवेदन पत्र में कोई अभ्युक्ति त्रुटिवश अंकित हो गयी हो तो आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व उसमें यथोचित संशोधन करा लें।
  • प्रवेश आवेदन पत्र में भरी गयी सभी अभ्युक्तियाँ जो प्रवेशार्थी की मेरिट पर प्रभाव डालती हैं, आवेदन की अंतिम तिथि के बाद किसी भी दशा में परिवर्तनीय नहीं हैं। यथा-जाति, HC/OC, FF, MM, PH, कैटेगरी एवं अधिभार आदि। ऐसी किसी विसंगति हेतु आवेदनकर्ता स्वयं जिम्मेदार होगा।
  • आवेदन की अंतिम तिथि के पूर्व ही आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अवश्य निकल लें, क्योंकि काउंसिलिंग के समय आवेदन पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। काउंसिलिंग के समय आवेदन पत्र (एक प्रति) महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये जाने की दशा में रु० 20/- अतिरिक्त शुल्क देय होगा।