Home
ENTRANCE-EXAM PORTAL SESSION 2024-25 / प्रवेश-परीक्षा पोर्टल सत्र 2024-25
  • Important Instructions / आवश्यक निर्देश
  • स्नातकोत्तर कक्षाओं में तीन वर्ष से अधिक अन्तराल (2021 के पूर्व स्नातक उत्तीर्ण) के प्रवेशार्थी का प्रवेश नहीं होगा।
  • स्नातक कक्षाओं में सन् 2021 के पूर्व इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी का प्रवेश नहीं होगा।
  • सभी प्रवेशार्थी आवेदन करने के पूर्व महाविद्यालय की विवरणिका डाउनलोड करके अवश्य पढ़ लें। एक बार आवेदन करने के बाद किसी भी दशा में आवेदन राशि वापस नहीं की जाएगी।
  • विधि कक्षा (LL.B.) में आवेदन हेतु समय अंतराल की बाध्यता नहीं है।
  • स्नातक, स्नातकोत्तर एवं विधि प्रथम वर्ष की कक्षाओं में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन सही-सही पूर्ण रुप से भरेंगे, अपूर्ण आवेदन भरने की दशा में संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी कि स्वयं की होगी।
  • सभी आवेदनकर्ता आवेदन करने के बाद अनिवार्य रुप से आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकलकर उसका पुनः परीक्षण कर लें। यदि आवेदन पत्र में कोई अभ्युक्ति त्रुटिवश अंकित हो गयी हो तो आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व उसमें यथोचित संशोधन करा लें।
  • प्रवेश आवेदन पत्र में भरी गयी सभी अभ्युक्तियाँ जो प्रवेशार्थी की मेरिट पर प्रभाव डालती हैं, आवेदन की अंतिम तिथि के बाद किसी भी दशा में परिवर्तनीय नहीं हैं। यथा-जाति, HC/OC, FF, MM, PH, कैटेगरी एवं अधिभार आदि। ऐसी किसी विसंगति हेतु आवेदनकर्ता स्वयं जिम्मेदार होगा।
  • आवेदन की अंतिम तिथि के पूर्व ही आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अवश्य निकल लें, क्योंकि काउंसिलिंग के समय आवेदन पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। काउंसिलिंग के समय आवेदन पत्र (एक प्रति) महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये जाने की दशा में रु० 20/- अतिरिक्त शुल्क देय होगा।